भीड़, दबाव और परीक्षा : ट्रैफिक मोर्चे पर खुद पहुंचे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
मैदागिन से
कचहरी
तक
पैदल
निरीक्षण,
अतिक्रमण
पर
सख्त
कार्रवाई
के
निर्देश
सुरेश गांधी
वाराणसी. शहर में आयोजित
प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण शनिवार
को वाराणसी की सड़कों पर
अचानक बढ़े यातायात दबाव
को देखते हुए पुलिस आयुक्त
मोहित अग्रवाल स्वयं फील्ड में उतरे और
प्रमुख मार्गों का व्यापक निरीक्षण
किया। लगभग दस परीक्षा
केंद्र मैदागिन चौराहे के आसपास होने
के कारण सुबह से
ही भारी यातायात दबाव
की स्थिति रही। ऐसे में
पुलिस आयुक्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके
पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र
में ट्रैफिक प्रबंधन का निरंतर पर्यवेक्षण
करते हुए सुचारू एवं
निर्बाध आवागमन सुनिश्चित कराया।
जमीनी हकीकत जानने पैदल उतरे आयुक्त
शनिवार को पुलिस आयुक्त
मोहित अग्रवाल ने कचहरी चौराहा,
पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट,
तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा से होते हुए
मैदागिन चौराहे तक शहर के
अतिव्यस्त मार्गों का निरीक्षण किया।
मैदागिन पहुंचकर उन्होंने पैदल भ्रमण कर
वाहनों की आवाजाही, पैदल
यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक
सिग्नल, डिवाइडर, पार्किंग व्यवस्था तथा तैनात पुलिस
बल की स्थिति का
विस्तृत जायजा लिया।
अधिकारियों को मिले अहम निर्देश
निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक
पुलिस अधिकारियों और संबंधित थाना
प्रभारियों को निर्देशित किया
गया कि यातायात व्यवस्था
को और अधिक प्रभावी
व अनुशासित बनाया जाए। ट्रैफिक पुलिस
और थाना पुलिस सामंजस्य
व संयुक्त कार्रवाई के साथ कार्य
करें। परीक्षाओं के दौरान केंद्रों
के आसपास भीड़ नियंत्रण हेतु
पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया
जाए। आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्ग निर्धारित कर आमजन को
सुगम आवागमन उपलब्ध कराया जाए। यातायात दबाव
वाले स्थानों की पहचान कर
त्वरित कार्रवाई की जाए।
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सख्ती
सड़क पर अवरोध
उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण
एवं अवैध पार्किंग के
खिलाफ सघन अभियान चलाने
और कड़ी विधिक कार्रवाई
सुनिश्चित करने के लिए
भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
आयुक्त ने कहा कि
ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान
तभी संभव है, जब
सड़क पर बाधा बनने
वाले कारकों पर पूरी कठोरता
से कार्रवाई हो। निरीक्षण के
दौरान अपर पुलिस आयुक्त
(मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था)
शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त
काशी जोन सरवणन टी.,
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित अन्य अधिकारी
व कर्मी मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment