Monday, 1 July 2024

कैंसर पीड़ितों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार

कैंसर पीड़ितों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निदान ही हमारी प्राथमिकता : दयाशंकर मिश्र दयालु

सुरेश गांधी 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने लोकसभा चुनाव के बाद सोमवार को पहली बार जनसुनवाई की। काफी दिनों बाद सुनवाई के लिए पहुंचे फरियादियों की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी मंत्री जी खुद लोगों के बीच पहुंच गए और उन्हें आशवासन दिया कि आप परेशान ना होष् सभी के प्रार्थना पत्र कार्रवाई करायेंगे, भले ही रात हो जाएं।

इसके बाद बारी बारी से सभी प्रार्थना पत्रों की मंत्री ने सुनवाई करते हुए कहा कि पीड़ितों को एक ही समस्या के लिए बार बार दौड़ना पड़े, इसलिए समस्याओं का पहली बार में ही समाधान हो यह हमारी हमेशा से प्राथमिकता रही है। 

प्राप्त प्रार्थना पत्रों में सराय नंदन ख़ोजवां निवासिनी गीता देवी ने गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें गाल ब्लैडर का कैंसर है। जिसके ईलाज के लिए डॉक्टरों ने लगभग साढ़े तीन लाख का खर्च बताया है लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह ईलाज कराने में असमर्थ हैं। इसलिए उन्हें ईलाज के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएं। इसी प्रकार शिवपुर निवासी दिनेश कुमार उपाध्याय ने भी कैंसर से पीड़ित होने की बात कही और सरकारी मदद के लिए गुहार लगाई।

इसी कड़ी में आराजी लाइंस के ग्राम वासियों ने बदहाल सड़क की स्थिति से अवगत कराया और नए सड़क मार्ग की मांग की। इसी प्रकार सुंदरपुर निवासिनी राजमनी देवी ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और न्याय की गुहार लगाई। 

इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने संबधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया। आयुष मंत्री दयालु ने जनसुनवाई के पश्चात संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक को आज उनके जन्म दिन की बधाई दी। जनसुनवाई में शिवशरण पाठक, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, डॉ हरदत्त शुक्ला, राहुल पांडेय आदि ने मुख्य रुप से सहयोग किया।  

No comments:

Post a Comment

अल्पसंख्यक देश की मजबूती, विकास में सहभागिता अनिवार्य

अल्पसंख्यक देश की मजबूती , विकास में सहभागिता अनिवार्य  शिक्षा से सशक्त होगा अल्पसंख्यक समाज : सरवर सिद्दीकी मदरसा शिक्षा...