Monday, 30 December 2024

‘कर्मवीर सम्मान’ से सम्मानित किए गए 560 ‘हुनरमंद’

कर्मवीर सम्मानसे सम्मानित किए गए 560 ‘हुनरमंद’ 

कर्मवीर किसी भी कंपनी के धरोहर होते है, उनकी मेहनत अच्छी सर्विसिंग से होता है कंपनी का नाम रोशन : विपिन अग्रवाल 

सुरेश गांधी

वाराणसी। दी अग्रवाल ट्यूबवेल कम्पनी मलदहिया वाराणसीसमूहका 60 वां स्थापना वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तपोभूमि ऑन गेंगेज रिसार्ट करसड़ा, वाराणसी में वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, भदोही, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के 560 ‘हुनरमंदोंकोकर्मवीर सम्मानसे सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ कम्पनी के पार्टनर विपिन अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल द्वारा अतिथियों एवं ग्राहकों का स्वागत कर किया गया। इस दौरान विपिन अग्रवाल द्वारा कंपनी के उतार चढ़ाव से भरपूर पिछले 59 वर्षो की यात्रा एवं उपलब्धियों की चर्चा करते हुए हुनरमंदों का हौसलाफजाई भी किया गया। उन्होंने कहा कि कर्मवीर किसी भी कंपनी के धरोहर होते है, उनकी मेहनत अच्छी सर्विसिंग से ही कंपनी का नाम रोशन होता है।

विपिन अग्रवाल ने कम्पनी की नीतियों की विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी अन्य सहयोगी कम्पनी, जो जल एव विद्युत उत्पादो के अतिरिक्त सोलर, इण्टीरियर डेकोरेसन से संबधित उत्पादन एवं चिकित्सा क्षेत्र में दी जा रही सेवाओ के विषय के साथ भविष्य की योजनाओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्राहकों एवं अधिकारियों की मौजूदगी उनके लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशव अग्रवाल, आर. के. चौधरी, राजेश भाटिया, शशि गुप्ता, पंकज मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, चंचल सिंह, अन्कुर सिंह, अवधेश मिश्रा, मुरली पाण्डेय, देवेश मिश्रा, राकेश यादव आदि ने कर्मवीरो को अपने संबोधन से गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम का संचालन अशोक आनन्द एवं मेजर अरविन्द कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के अन्त में राजेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कम्पनी को इस आकार तक पहुंचाने में अपने ग्राहको एवं सहयोगियों की महत्वपूर्ण भुमिका एवं योगदान है। इस कार्यक्रम को करने का मूल उदृश्य हमारा कृतज्ञता व्यत्त करना एवं आशीर्वाद ग्रहण करना है। कार्यक्रम में प्रांजल सिंह की मधुर बांसुरी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुती की गयी।

No comments:

Post a Comment

प्रदर्शनी में आंवले की बर्फी व मुरब्बा बनी पहली पसंद

प्रदर्शनी में आंवले की बर्फी व मुरब्बा बनी पहली पसंद  खरीदारों का उमड़ रहा सैलाब प्रदर्शनी में कुल 113 स्टाल लगाये गये...